तीन राज्यों के बॉर्डर पर बसे गांव से हो रहा साइबर क्राइम, अभी तक करीब दो करोड़ की ठगी


दिल्ली से जुड़े हुए पुनहाना नूह के साथ हरियाणा राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश तीनों ही राज्य की सीमा जुड़ती है. इन तीनों राज्यों के लगभग 20 से 25 गांव यहां पर हैं इस इलाके को मेवात कहा जाता है और इन्हीं गांव में से कुछ गांव साइबर क्राइम के लिए प्रसिद्ध है. साइबर डिपार्टमेंट सेल द्वारा बताया गया है कि देश भर में लिंक द्वारा पैसे की ठगी में यह सारा क्षेत्र जुड़ा हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह साइबर क्राइम वाले पहले व्यक्ति के फोन पर लिंक भेजते हैं, जिससे ओपन करने के बाद व्यक्ति का फोन का सारा डाटा एक्सेस कर लेते हैं और उनके फोन के जरिए सारा बैंक बैलेंस खाली कर देते हैं. यहां पर हरियाणा के गांव नई, बिछोर जमालगढ़ पडते हैं. यहां से काम कर रहे इस साइबर क्राइम करने वालों पर फरीदाबाद साइबर डिपार्टमेंट सेल ने शिकंजा कसना शुरू ही किया था कि जुनैद नाम के युवक की हत्या का आरोप साइबर डिपार्टमेंट सेल पर दर्ज कर दिया गया. इस कारण कुछ समय के लिए जांच बंद करनी पड़ी परंतु अब फिर से पुलिस साइबर क्राइम के बारे में सक्रिय हो गई है.

Cyber Crime Today Live News In Hindi

इस क्षेत्र से जुड़े हैं 412 मामले :

साइबर अपराध पुलिस द्वारा बताया गया है की लिंक भेज कर ठगी के 412 मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश हरियाणा व राजस्थान के बॉर्डर पर इन गांव से जुड़ी है. इन शिकायतों में अभी तक करीब 2 करोड रुपए की ठगी की बात सामने आई है. साइबर पुलिस में बताया कि क्षेत्र में साइबर क्राइम के कई गिरोह चल रहे हैं जिन्हें कुछ राजनीतिक लोगों का साथ भी प्राप्त है.

Leave a Reply