कोरोना ने लगाई बड़ी छलांग, संक्रमण दर 14% के पार; एक्टिव केस भी थे 12 लाख

Covid-19 Cases Daily Update: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है. भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है।

नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 2.5 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिन की तुलना में आज (शुक्रवार को) कोरोना के मामलों में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख 64 हजार 202 नए मामले सामने आए हैं और 315 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख 85 हजार 350 हो गई है। हालांकि इस दौरान 1 लाख 9 हजार 345 मरीज ठीक भी हुए हैं।

संक्रमण दर 14 फीसदी के पार

ज्ञात हो कि भारत में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 12 लाख 72 हजार 73 है। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 14.78 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा भारत में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमाइक्रोन के मामले 5 हजार 753 हो गए हैं।

भारत में तेजी से टीकाकरण अभियान

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. देश में अब तक 155 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना की संक्रमण दर 29.21 फीसदी हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 28 हजार 867 नए मामले सामने आए और 31 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हजार 271 हो गई है. दिल्ली में इस समय कोरोना के 94 हजार 160 मामले हैं.

Leave a Reply