जल्द शुरू होने जा रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, NCR समेत इन राज्यों को होगा बड़ा फायदा

देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे | अलवर-जयपुर-दिल्ली-गुडगांव समेत आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. जल्द ही देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे की शुरुआत होने जा रही है. इलेक्ट्रिक हाईवे मार्च से शुरू हो सकता है. बीते महीनों में नेशनल हाईवे फाॅर इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ से कार और बसों की सहायता से ट्रायल किया गया था.

इस बीच ट्रायल की रिपोर्ट केंद्रीय सरकार को दे दी गई है. ट्रायल के दौरान सड़क का लेवल, बारिश व ट्रैफिक जाम से संबंधित दिक्कतों का सामना करने के इंतजार के बारे में फैसला लिया गया. आपको बता दें कि इस हाईवे के शुरू होने से दिल्ली जयपुर हाईवे पर वाहनों का काम लगा पड़ेगा. इसके अलावा इस हाईवे के शुरू होने से यात्रा में समय भी कम लगेगा व इस हाईवे में सुविधाएं भी बेहतर होंगी.

इन जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन:

दिल्ली-जयपुर के 278 किलोमीटर लंबे इस इलेक्ट्रिक हाईवे पर 20 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें से शुरुआत में बहरोड़ में पहला चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. इसके बाद अन्य जगहों पर बाकी चार जंक्शन बनाया जाएंगे. इसके अलावा जयपुर से दिल्ली आने पर इलेक्ट्रिक हाईवे पर आर्ट चार्जिंग स्टेशन होंगे, जहां एक स्टेशन पर करीब 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक का एक बार में चार्ज हो सकेंगी. बता दें कि इलेक्ट्रिक हाईवे के लिए अलग से एक कमेटी बनाई गई है.

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मिलेंगे ये सुविधा:

यदि आप दिल्ली से आगरा और दिल्ली से जयपुर हाईवे पर इलेक्ट्रिक कार से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप घर पर ही इलेक्ट्रिक कैब को बुला सकते हैं. हालांकि, अगर आप खुद ही कार ड्राइवर करना चाहते हैं तो बिना ड्राइवर के भी कैब मिल जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि इन इलेक्ट्रिक कैब को आईआईटी दिल्ली की टीम ने तैयार किया है. इलेक्ट्रिक कैब की सुविधा के साथ ही इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा भी इस हाइवे पर मिलेगी. ई-बसों के फीचर्स की बात करें तो इसमें हादसों को रोकने के लिए एक ऐसा अलार्म लगाया गया है, जो ड्राइवर के नींद आने पर तुरंत बज जाएगा. इसके साथ ही रास्ते गाड़ी खराब होने पर बैकअप गाड़ी 20 मिनट के अंदर आ जाएगी.