Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के New 19 हजार 968 मामले दर्ज, 673 लोगों की मौत

Coronavirus Cases Today : भारत में आज कोरोनावायरस के मामले: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 19 हजार 968 नए मामले सामने आए हैं और 673 लोगों की मौत हुई है. कल 22 हजार 270 मामले दर्ज किए गए

Coronavirus Cases Today

Coronavirus Cases Today : भारत में आज कोरोनावायरस के मामले: देश में आज घातक कोरोनावायरस महामारी के मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 19 हजार 968 नए मामले सामने आए हैं और 673 लोगों की मौत हुई है. कल 22 हजार 270 मामले दर्ज किए गए। यानी कल के मुकाबले आज मामले कम हुए हैं। देश में पिछले दिन 48 हजार 847 लोग ठीक हुए हैं। जानिए देश में कोरोना के ताजा हालात क्या हैं।

एक्टिव केस घटकर 2 लाख 24 हजार 187

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 24 हजार 187 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब बढ़कर 2 लाख 24 हजार 187 हो गई है. 5 लाख 11 हजार 903. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 20 लाख 86 हजार 383 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

केरल में कोविड-19 के 6,757 नए मामले (Coronavirus Cases Today)

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 6,757 नए मरीज मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 64,63,563 हो गई। राज्य में संक्रमण से 524 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 64,053 हो गई है. इनमें से कोविड-19 से मौत के कुछ मामले पहले के हैं। पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में 96 लोगों की मौत हुई है।

अब तक करीब 175 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 175 करोड़ एंटी-कोरोनावायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है। कल 30 लाख 81 हजार 336 डोज दी गई, जिसके बाद अब तक 175 करोड़ 37 लाख 22 हजार 697 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार 1.89 करोड़ (1,89,07,829) से अधिक ऐहतियाती खुराक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को दी गई है।

New PM Mudra Loan Yojana : बिजनेस करना हुआ आसान!

 

Leave a Reply