Corona Virus Update : नए कोरोना वायरस NeoCov को लेकर चीनी वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, 3 में से 1 मरीज की होगी मौत

Corona Virus Update : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच चीनी वैज्ञानिकों ने नए कोरोना वायरस NeoCov को लेकर आगाह किया है और कहा है कि इससे संक्रमित 3 में से 1 मरीज की मौत (मृत्यु दर) हो सकती है।

Corona Virus Update: भारत समेत दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और हर दिन लाखों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने एक नए कोरोना वायरस NeoCov को लेकर आगाह किया है, जो दक्षिण अफ्रीका में खोजा गया है।

NeoCov से 3 में 1 मरीज की हो सकती है मौत

वुहान में वैज्ञानिकों ने नियोकोव वायरस को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि यह वायरस बेहद संक्रामक है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ज्यादा घातक भी है और इससे संक्रमित 3 में से 1 मरीज की मौत (मृत्यु दर) हो सकती है।

MERS-CoV . से जुड़ा नया वायरस

रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, नया कोरोना वायरस NeoCov भी MERS-CoV वायरस से जुड़ा है। इसका प्रकोप पहली बार पश्चिम एशिया के देशों में वर्ष 2012 और 2015 में पाया गया था।

अभी तक इंसानों में नहीं फैला है वायरस

हालांकि राहत की बात यह है कि नया कोरोना वायरस नियोकोव अभी इंसानों में नहीं फैला है और दक्षिण अफ्रीका में यह वायरस चमगादड़ के अंदर देखा गया है। अभी तक यह वायरस सिर्फ जानवरों में ही देखा गया है।

Leave a Reply