कोविन पोर्टल में बदलाव, अब वैक्सीन चुनने का मिलेगा विकल्प, देखें पूरी जानकारी हिंदी में

 

भारत में अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। हाल ही में 18+ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि यह बदलाव वैक्सीन लगाने में की गई गड़बड़ियों की शिकायत को मध्य नजर करते हुए किया गया है। जो लोग वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट लेते थे। उनमें से कुछ किसी कारणवश वैक्सीन लगवाल ने नहीं जा सके, परंतु फिर भी उनके फोन पर वैक्सीन लगने का मैसेज आता था। इस प्रकार की काफी शिकायतें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेजी गई। जिसके बाद कोविन पोर्टल में यह बदलाव किया गया है।

 

corona vaccine news hindi aaj tak today
कोविन पोर्टल में बदलाव

 

कोविन पोर्टल में नया बदलाव:

कोविन पोर्टल में नए बदलाव के अनुसार अब कोई व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करके अपना अपॉइंटमेंट बुक करता है तो उसके मोबाइल नंबर पर चार अंको का एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब वह व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएगा तो यह ओटीपी वहां दिखाना होगा। इससे यह पता लग जाएगा कि यह अपॉइंटमेंट आपने ही बुक किया था। दूसरा इसमें वैक्सीनेशन की डाटा की गड़बड़ी में कोई गुंजाइश नहीं होगी।

 

क्या पोर्टल पर और भी बदलाव:

जी हां, कोविन पोर्टल के डैशबोर्ड में एक और बदलाव देखने को मिलेगा। अपॉइंटमेंट के समय जब आप पिन कोड या जिला एंटर करेंगे तो आपको 6 ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इन ऑप्शन में आपको एज ग्रुप (18+ या 45+), वैक्सीन का प्रकार (कोवैक्सीन या कोविशील्ड), वैक्सिंग फ्री या पेड आदि विकल्प चुनने होंगे। इसके साथ ही आप जो वैक्सीन लगवाते हैं, उसका मैसेज आपका फोन पर आएगा। लोगों की काफी मांगे आ रही थी कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसकी सही जानकारी हमें दी जाए।

 

कोविन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस: 

 

  • आपको स्क्रीन पर दाएं हाथ की तरफ ऊपर रजिस्ट्रेशन का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

 

  • यहां पर मोबाइल नंबर डालने तथा गेट ओटीपी पर क्लिक करें।

 

  • अब आए हुए ओटीपी नंबर को यहां डालकर वेरीफाई कर ले।

 

  • इतना करने के बाद आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां आपको एक फार्म मिलेगा। जिसमें फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर तथा जन्म आदि। इसमें आपको सही जानकारी डालनी होगी क्योंकि वैक्सीनेशन के समय आपका आईडी प्रूफ देखा जाएगा।

 

  • अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है। अब आप वैक्सीन लगवाने के लिए अपने हिसाब से अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।

 

  • आप अपने नाम के आगे दिखाए गए शेड्यूल बटन पर क्लिक करें।यहां पर आपको अपना पिन कोड डालना होगा, जिससे आपको सबसे नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर मिल पाएगा।

 

  • इसके बाद आप अपनी एज ग्रुप, वैक्सीन के प्रकार तथा फ्री या पेड के ऑप्शन को चुने।

 

  • इतना करने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। इस मैसेज में 4 अंकों का कोड होगा जोकि आपको वैक्सीनेशन के दौरान दिखाना होगा।

Leave a Reply