Corona Live Update: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने नगर निगम क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू लगा दिया है. पंजाब सरकार ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है।
चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने नगर निगम क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. पंजाब सरकार ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है। सरकार ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे बार सिनेमाघर
आपको बता दें कि कोविड पाबंदियों के बीच अब पंजाब में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्टोरेंट और स्पा खुलेंगे। इनमें सभी स्टाफ का टीकाकरण पूरा किया जाए। अब सरकारी और निजी दफ्तरों में वही कर्मचारी काम कर सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं।
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात का कर्फ्यू
जान लें कि पंजाब के नगर निगम क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा किसी और को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान अगर कोई घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खेल परिसर भी बंद रहेंगे
इस दौरान सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। एसी बस में यात्री 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही यात्रा कर सकेंगे। बिना फेस मास्क पहने सरकारी और निजी कार्यालयों में प्रवेश नहीं मिलेगा।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 11 हजार 7 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इस दौरान संक्रमण से 124 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. भारत में अब तक 146.70 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।