Today Corona Live Update India | पूरे देश में एक बार फिर कोरोना (Covid 19) के मामले तेजी से बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अचानक से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है (दिल्ली कोरोना डेथ)। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Mumbai Corona Update) के 15,166 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान मुंबई में तीन लोगों की जान भी जा चुकी है। मुंबई में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 61,923 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10,665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 11.88 प्रतिशत हो गई है। वहीं, आज कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,307 हो गई है.
Delhi reports 10, 665 fresh cases and 8 deaths in the last 24 hours; active cases 23,307. The positivity rate rises to 11.88% pic.twitter.com/amM6qWyfuM
— ANI (@ANI) January 5, 2022
पिछले 24 घंटे में 89,742 लोगों का टेस्ट कराया गया
वहीं, इस दौरान 2,239 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 89,742 (72,145 आरटीपीसीआर और 17,597 एंटीजन टेस्ट) लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के 10474 अस्पतालों में से 782 अस्पताल कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 782 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.