Corona Live Update: दिल्ली में कोरोना के 4099 नए मामले, मुंबई में 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

Corona Live Update | देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को 4099 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को 11,877 नए कोरोना मरीज सामने आए। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दोनों राज्य सरकारों ने पाबंदियों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

साल में पहली बार इतने केस

इस साल पहली बार दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14.58 लाख को पार कर गई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46 फीसदी हो गया है। वहीं, कोरोना की वजह से आज 1 मरीज की भी जान चली गई है.

दिल्ली का हाल बुरा (Corona Live Update)

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को कुल 63,477 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 57,813 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट टेस्ट थे और 5,664 रैपिड एंटीजन टेस्ट थे। दिल्ली में अब तक कुल 32,93,2684 टेस्ट किए जा चुके हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,33,299 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2008 हो गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी है. पिछले हफ्ते ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू घोषित किया गया है। कई जगहों पर रात आठ बजे के बाद बाजार खुलने पर रोक है। कई जगहों पर ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोली जा रही हैं. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों की संख्या में भी 50 प्रतिशत की कमी की गई है।

मुंबई में कक्षा 1 से 9 और 11 तक के स्कूल बंद

मुंबई में COVID-19 मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि के बीच, नागरिक निकाय ने सोमवार को कक्षा 1 से 9 और 11 तक के सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया। नगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका मतलब है कि वे स्कूल जा सकते हैं. पहले के निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 9 और 11 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

Leave a Reply