Corona latest news India : Coronavirus Cases Update: कोरोना वायरस की संक्रमण दर घटकर 15 फीसदी पर आ गई है. देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों से जुड़ी एक राहत की खबर है. बीते दिन की तुलना में आज (शुक्रवार को) कोरोना वायरस के करीब 35 हजार कम नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर भी घटकर 15.88 फीसदी पर आ गई है।
पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं और 627 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. हालांकि, इस दौरान 3 लाख 47 हजार 443 कोरोना संक्रमित भी ठीक हुए।
कोरोना का पॉज़िटिव रेट हुआ कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख 5 हजार 611 हो गई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट घटकर 15 फीसदी पर आ गया है। बता दें कि गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख 86 हजार 384 नए मामले सामने आए और 573 लोगों की मौत हुई.
भारत में तेजी से चल रहा टीकाकरण
जान लें कि भारत में भी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 164 करोड़ 44 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 15 करोड़ 82 लाख 307 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 72 करोड़ 37 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
आपको बता दें कि देश और राजधानी में इस समय कोरोना के मामलों में कमी आई है और इसे देखते हुए जानकारों का कहना है कि एहतियात बरतते हुए सभी गतिविधियां फिर से शुरू की जा सकती हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 4 हजार 291 मामले सामने आए और इस दौरान 34 लोगों की मौत भी हुई.