Corona in India: भारत में बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 4 लोगों की मौत

Corona in India | भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,150 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 4,30,42,097 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

Corona in India

मंत्रालय के मुताबिक देश में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 11,558 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार और संक्रमितों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,751 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 192 का इजाफा हुआ है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,08,788 हो गई है,

जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1.21 फीसदी है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.51 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।