Corona Cases: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 614 मरीजों की मौत हो चुकी है और 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 614 मरीजों की मौत हो चुकी है और 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हो चुके हैं। कल यानी 24 जनवरी के मुकाबले आज 50 हजार 190 केस कम आए हैं। भारत में अभी 22 लाख 36 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 15.52 फीसदी पहुंच गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. यहां पॉजिटिविटी रेट एक दिन पहले के 13 फीसदी से घटकर 11.79% पर आ गया है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 5760 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,97,471 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25,650 हो गई। इस दौरान 14,836 मरीज इस महामारी को मात देने में सफल रहे, जिसमें अब तक कुल 17,26,681 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार काबू में आ गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले सामने आए हैं. नए केस आने के बाद मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 142 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं इस बीच 11 लोगों की मौत हुई है और 503 मरीज ठीक हुए हैं.