कोरोना बेकाबू! एक दिन में दिल्ली और मुंबई में आए 20 हजार से ज्यादा मामले

Today Coona Update Live | देशभर में बढ़ते कोरोना (Covid-19) मामले ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक दिन में 20181 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस दौरान 11869 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

पिछले 8 महीने बाद सबसे ज्यादा मामले

पिछले 8 महीने के बाद शनिवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले 2 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा केस आए थे। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 19.60 फीसदी है.

आपको बता दें, दिल्ली में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 48178 हैं. और सकारात्मकता दर 19.6 प्रतिशत है. राज्य में अब तक कुल 25143 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

मुंबई में बेकाबू हो रहा कोरोना

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के 20318 नए मामले सामने आए। इस दौरान 5 लोगों की मौत दर्ज की गई। मुंबई में कोरोना के कुल 106037 एक्टिव केस हैं।

देश में लगातार बढ़ कोरोना के मामले 

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार 986 नए मामलों के साथ 285 लोगों की जान गई है. वहीं, कोरोना वायरस के ओमाइक्रोन वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमाइक्रोन के कुल मामले 3,071 हो गए हैं। देश में नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 4,72,169 हो गई है।

Leave a Reply