घोषणाओं का पिटारा | हरियाणा में वर्तमान में बीजेपी पार्टी की सरकार है. ऐसे में हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रविवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली का आयोजन किया गया. यह रैली अनाज मंडी में आयोजित की गई.
इस रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सभी कार्यकारी अध्यक्ष, मौजूदा विधायक, पूर्व विधायकों सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. प्रदेश भर से हजारों लोगों की उमड़ी भीड़ को देखकर कांग्रेस नेता उत्साहित नजर आएं. सभी नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साझा.
खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी
रैली के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव से पहले बीजेपी को जमुना पार भेजने की बात करते थे. आज वही लोग इस नकारा सरकार के साथ मिलकर लगातार घोटालों को अंजाम दे रहे हैं. कांग्रेस राज में हरियाणा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में नंबर-1 पर था. लेकिन आज जो हालात हैं वो बताने की जरूरत नहीं है. हर कोई इस गठबंधन सरकार की नाकामियों से वाकिफ हैं.
भूपेंद्र हुड्डा ने की ये घोषणाएं
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. अस्पताल जाओ तो डाक्टर नहीं है, स्कूल जाओ तो मास्टर नहीं है और सरकारी आफिस में जाओ तो कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. प्रदेश में बिजली का बूरा हाल है. हुड्डा ने कहा कि देश को कर्जे में डूबो कर रख दिया है.
भुपेंद्र हुड्डा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. सरकार बनते ही किसान, मजदूर, व्यापारी या फिर आमजन सभी के लिए राहत भरें फैसले लिए जाएंगे.