Congress: Goa congress संकट में आई नजर, 9 विधायक BJP में हो सकते हैं जल्द शामिल 

Goa Congress : खबर मिली है कि महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में सियासी हलचल तेज हो गई है. यहां कांग्रेस पार्टी टूटने के कगार पर है. बताया जा रहा है कि पार्टी के 9 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल नाराज विधायकों को मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव दलबदल को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब विधायकों की वापसी मुश्किल बताई जा रही है.

पतन के कगार पर दिखी गोवा कांग्रेस

आपको बता दें कि गोवा में कांग्रेस के सिर्फ 11 विधायक हैं, जिनमें से 9 विधायक अब बीजेपी में शामिल होने के लिए सामने आए हैं. अगर ऐसा होता है तो पार्टी टूट जाएगी और पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. क्योंकि इनकी संख्या कुल विधायकों से काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! हर महीने मिलेगी 3000 रूपये की पेंशन, ऐसे उठाएं इस स्कीम का फायदा

क्या गोवा में दोहराया जाएगा इतिहास?

बताया जा रहा है कि बागियों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत भी शामिल हैं, जो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 2019 में भी कांग्रेस को झटका देते हुए कई विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद एक बार फिर उस इतिहास को दोहराने की तैयारी चल रही है. कांग्रेस से अलग हो सकने वाले विधायकों में दिगंबर कामत, माइकल लोबो, यूरी अलेमाओ संकल्प अमोनकर, देलैला लोबो, एलेक्स सिक्कारो, केदार नायक और राजेश फलदेसाई का नाम सामने आया है. बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक दिगंबर कामत ने कहा कि इस तरह की चीजें लंबे समय से चल रही हैं. फिलहाल मैं अपने घर पर हूं. गोवा में कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडुराव मौजूद हैं और उनसे संपर्क कर विधायकों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने सोमवार से शुरू हो रहे गोवा विधानसभा सत्र की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्टी के सभी 11 विधायक शामिल हुए. दिलचस्प बात यह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर ले गई और पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ ली.