CM News: हरियाणा की खट्टर सरकार ने गरीब और कुंवारे लोगों के लिए एक बेहतरीन योजना चलाई है, हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कुंवारे लोगों को पेंशन देने की घोषणा कर दी है. पहले ही, इस पेंशन के तहत सरकार 2750 रुपए देगी. इसको लेकर खट्टर सरकार नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. हरियाणा सरकार ने पेंशन देने की कुछ सर्ते रखी है जो हम आपको नीचे बताने वाले हैं.
सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि पेंशन मिलने के बाद अगर किसी कुंवारे या विधुर ने बिना बताया चुपके से शादी कर ली तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो सरकार उसे 12 % के साथ और ब्याज के साथ पैसा वसूल करेगी.
लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों को नहीं मिलेगा लाभ
हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन में बताया गया है कि तलाकशुदा या फिर लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को भी पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा, अगर कोई व्यक्ति पहले से ही Pensen का लाभ ले रहा है तो उसे भी इस कुवरो pensen का लाभ नहीं दिया जाएगा. सरकार की ओर से आगे कहा गया कि पेंशन योजना में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए इन कठोर नियम को अपनाया गया है.
राज्य में इतने है कुवारे युवा
हरियाणा के Cm ने 14 दिन पहले राज्य के अविवाहित और विधुरो के लिए 2750rs प्रतिमाह पेंशन की बड़ी घोषणा की थी. हरियाणा में इस योजना के पात्र 71000 युवा शामिल है सरकार को इन पेंशन योजनाओं के लिए हर महीने ₹200000000 खर्च करने होंगे. जिससे सरकार के बजट पर हर साल 240 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
- Pension के लिए ये पात्रता होनी चाहिए
- Pension के पात्र कुवारो की उम्र 40 साल से ऊपर होनी चाहिए
- परिवार पहचान पत्र में ₹300000 तक की आय होनी चाहिए.
- इस pension योजना का लाभ हरियाणा में रह रहे व्यक्ति को ही मिलेगा.
- 45 से 60 तक अविवाहित महिला व पुरुषों को ही लाभ प्राप्त होगा.