CM Manohar Lal Khattar जी का बडा ऐलान! 4-4 लाख देगी खट्टर सरकार

CM Manohar Lal Khattar New Announcement: माननीय मुख्यमंत्री Manohar Lal khattar हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ से प्रभावित लोगो को देखने के लिए दौरा किया था. इस हवाई जहाज में मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar जी ने , लोगों की बहुत सी परेशानियों को देखा तथा उन परेशानियों को मिटाने के लिए भी बहुत से प्रयास किए. उसके साथ-साथ उन्होंने एक फैसला भी जारी किया मुख्यमंत्री जी की बड़ी पहल जानने के लिए पूरा पढ़े.

सबसे ज्यादा नुकसान किन जिलों को हुआ:

सीएम साहब ने जानकारी दी कि कुरुक्षेत्र और अंबाला में लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके साथ-साथ पंचकूला यमुनानगर तथा 10 जिलों में घग्गर नदी का बांध टूटने की वजह से बहुत परेशानियां हुई. बड़ी खबर आ रही है कि मृत्यु की संख्या भी बहुत ज्यादा है.

400000 देगी सरकार:

जिन सभी लोगों की इस बार बाड़ के कारण मृत्यु हुई है, उन सभी लोगों के घरवालों को सरकार चार-चार लाख रुपए देने वाली है. मुख्यमंत्री Manohar Lal khattar जी ने बताया कि बाढ़ से मृत्यु होने वाले 10 लोगों की पहचान कर ली गई है.

मृत्यु को के परिवारों को बड़ी राहत:

इसके साथ साथ पशुधन और मकान पर भी बारिश और पानी का अधिक प्रभाव हुआ है. हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने सभी जिलों के जिला कलेक्टर को आदेश दिया है कि जितना भी उनके जिले में नुकसान हुआ है उनकी एक रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar जी को दें. मृत्यु को के लिए 400000 देने की घोषणा की है.

क्षतिग्रस्त मकान को भी सही करने का Manohar Lal Khattar जी ने वादा किया है:

मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar जी ने वादा किया है कि जिन मकानों को नुकसान हुआ है, उनको भी डिजास्टर रिलीफ फंड या डॉक्टर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत सहायता राशि दी जाएगी. आम नगरी को तक भोजन पहुंचाने के लिए भी डीसी को मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया है.

जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाएगी सरकार:

पानी और पशुओं के लिए चारा माहिया करने की भी घोषणा मुख्यमंत्री जी ने की है. बोर्ड के साथ साथ हेलीकॉप्टर के जरिए भी जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जाएगा. घरों की मरम्मत करने के लिए जितना भी खर्चा आएगा वह पूरा का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.