CM मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को दी सौगात! अब मिलेगा तगड़ा फायदा

मनोहर लाल खट्टर जी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों की गन्ने के मिले जब से शुरू हुई तब से किसानों की एक ही मान चल रही थी कि गन्ने के रेट को बढ़ाया जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने की बड़ी घोषणा.

किसानों की मांग:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल से गन्ने का रेट 362 रुपए चल रहा है और उसके रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जिसके कारण किसान भाई बहुत ज्यादा परेशान चल रहे थे तथा लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि गन्ने के रेट को बढ़ाया जाए.

गन्ने की मीले चल रही हैं घाटे में:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने यह भी बताया कि पंजाब के मुकाबले हरियाणा में गन्ने की खेती ज्यादा की जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार से चीनी के रेट चल रहे हैं उस प्रकार से गन्ने की मिलों को बहुत ज्यादा घाटा आ रहा है. गन्ने की मिलो को 5293 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है.

किसानों को राहत:

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि हमारा देश किसानों का देश है तो उन्होंने इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों को फायदा देने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि दो तीन बैठकों के बाद अब इस निर्णय पर आए हैं कि गन्ने की रेट ओं को बढ़ाया जाना चाहिए.

किसानों की मुसीबतों को ध्यान में रखते हुए गन्ने की रेट को 372 रुपए कर दिया है. गन्ने के डेट में ₹10 की बढ़ोतरी करदी है. मुख्यमंत्री जी ने यह आश्वासन भी दिया है कि अगले वर्ष भी इसी प्रकार करने की रेट को बढ़ाया जाएगा.