हरियाणा में कहीं छाए बादल तो कहीं खिली धूप, 21 जुलाई तक अनुमानित भारी बारिश होने की संभावना👇🏻👇🏻

हरियाणा में कहीं धूप तो कहीं छांव की आंखमिचोली जारी है । हरियाणा प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार रात को बारिश दर्ज हुई । वही रविवार सुबह कहीं जगह बादल छाए रहे । तो कई जगह कड़कती धूप आपको बता दें, कि मौसम विभाग ने 21 जुलाई बुधवार तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है । चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मॉनसून चल रहा है । और 1 जून से 16 जुलाई तक राज्य में 104.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश से 18% कम है

Southwest Monsoon 2021: Forecaster Skymet predicts 103 per cent rain for  India

आपको बता दें , कि गत दो दिनों में हिसार का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया है । अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने जलभराव व अन्य आपदाओं से दृष्टिगत जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष को एक्टिव किया है । इसके साथ ही जनता के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01662 231 137 जारी किया गया है । गत दो दिनों में हिसार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचा ।लेकिन रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली क्योंकि कल सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं ।

रेवाड़ी में शनिवार रात हल्की बारिश रविवार को उमस से छूट रहे पसीने

 

आपको बता दें , कि शनिवार देर शाम भी रेवाड़ी शहर व उसके आसपास के इलाकों में कुछ हल्की बारिश हुई । लेकिन रविवार सुबह से ही आसमान में धूप खिली है । देर रात हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत की बजाय परेशानी बढ़ी है । क्योंकि उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं । दरअसल 3 दिन पहले जिले में दो बार तेज बारिश हुई 24 घंटे के दौरान जिले में 60 एमएम से ज्यादा बारिश नापी गई थी । बारिश के बाद तूफान आया कुछ पल के लिए लोगों को गर्मी से राहत तो मिली । लेकिन अब फिर से तापमान चढ़ने के कारण उमस भरी गर्मी से परेशानी बढ़ती जा रही है । आज शाम तक फिर से मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है । 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है ।

Leave a Reply