Chirag Yojana Haryana 2023: इस योजना के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा फ्री दाखिला! 17 स्कूलों में इतनी सीटें खाली

Chirag Yojana Haryana 2023 | फिलहाल ही स्कूली बच्चों का नया सेशन शुरू हुआ है तथा हर स्कूल में बच्चों के एडमिशन चालू हो गए हैं. गरीब परिवार के बच्चों के लिए भी कुछ ऐसी स्कीम में होती हैं जिससे वह अपनी काबिलियत के अनुसार एक टेस्ट देकर अच्छे स्कूल में पढ़ सकते हैं. गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में एडमिशन शुरू हो गया है. इसको लेकर सोनीपत में केवल 17 स्कूलों ने ही अपने स्कूलों में खाली सीटों की मंजूरी दी है. 17 स्कूलों में 338 सीटें देखने को मिली है. शिक्षा विभाग ने इस योजना (Chirag Yojana Haryana 2023) को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है.

Chirag Yojana Haryana 2023

सभी स्कूलों में न्यू ऐडमिशन सेशन शुरू हो गया. नया सेशन शुरू हुए 1 माह से ऊपर हो चुका है. शिक्षा विभाग को अब जाकर चिराग योजना (Chirag Yojana) याद आई है तथा उन्होंने इसका शेड्यूल भेजा है. इसी वजह से हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल इस योजना से बचते नजर आ रहे हैं.

Chirag Yojana Haryana 2023 Last Date

Chirag Yojana Haryana 2023 के अनुसार 4 मई से 12 मई तक स्कूलों में आवेदन मांगे गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि केवल वही विद्यार्थी इन स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं जो पहले राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यह स्कीम (Chirag Yojana Haryana) केवल तीसरी से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए हैं. स्कूलों के विद्यार्थियों का आवेदन पोर्टल पर अपलोड करना होगा. यदि आवेदन सीटों से अधिक हुए तो ड्रा निकाले जाएंगे उस draw के अनुसार ही विद्यार्थियों का स्कूलों में एडमिशन होगा.

ड्रॉ की प्रक्रिया 13 मई को पूरी की जाएगी. शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को सभी बच्चों के आवेदन को साइट पर तथा स्कूल बोर्ड पर लगाने के लिए कहा है. लेकिन निजी स्कूल इस योजना से भाग रहे हैं. यही कारण है कि केवल 17 स्कूलों ने ही अपनी मंजूरी दी हैं .

इन नियमों का करना होगा पालन:

Chirag Yojana Haryana के नियमों के अनुसार केवल वही विद्यार्थी इस फार्म को भर सकते हैं जिनके परिवार की एनुअल इनकम 1.80 लाख से कम है. वही विद्यार्थी इस फॉर्म को भरने के लिए एलिजिबल होगा जो पहले सरकारी स्कूल से पढ़ रहा है. छात्र के पास पिछले स्कूल का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (स्कूल ट्रांस्फर सर्टिफिकेट) तथा परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है.

किस खंड के स्कूलों ने नहीं दी मंजूरी:

इस योजना (Chirag Yojana Haryana 2023) में अपने स्कूलों में सीटें देने के लिए बहुत ही कम लोगों ने मंजूरी दी है इसमें केवल शहर के 4 खंड के स्कूली ही हैं. जब की राई, मुंडलाना और कथुरा के किसी भी स्कूल ने अपनी मंजूरी नहीं दी है. इसके साथ-साथ गन्नौर तथा गोहाना खंड ने भी अपनी मंजूरी नहीं दी है.

जिस कारण सीटों की संख्या भी बहुत कम है. तथा इसके पास रहने वाले विद्यार्थी इस योजना से वंचित रह जाएंगे. जो भी गरीब बच्चे Chirag Yojana Haryana का लाभ उठाना चाहते हैं. वह देरी ना करें जल्द से जल्द अंतिम तिथि से पहले अपने पास के निजी स्कूल में आवेदन दें.