हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई 57 वर्षीय गुलशन खट्टर का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आज पहरा अगस्त 2021 को दोपहर 3:00 बजे शीला बाईपास श्मशान घाट, सोनीपत रोड, रोहतक में होगा.
आपको बता दें कि गुलशन खट्टर फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वे पिछले 15 दिन से बीमार थे. 2 दिन पहले ही उनको रोहतक पीजीआई से मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रोहतक पहुंचेंगे.