किसान आंदोलन में पहुंचे चौटाला, काले कानून होंगे रद्द सरकार का भी होगा पतन👇🏻👇🏻👇🏻

जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी करने के बाद अब हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने राजनीति में नई पारी की शुरुआत पलवल से शुरू कर दी है । मंगलवार को वे पलवल में किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे । वहां किसानों के मंच से ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश की गठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने यह तीनों कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे । इन्हें काला कानून कहकर खारिज करने की मांग की । और कहा कि इन्हें बनाने वाली केंद्र सरकार का पतन जल्द होगा ।

Former Haryana Chief Minister OP Chautala released from Tihar Jail - India  News

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राजनीति में पलवल के लोगों का अहम योगदान रहा है । इसलिए वे किसानों के बीच जाने की शुरुआती हाथ से कर रहे हैं । इसके बाद वह गाजीपुर गए । चौटाला ने कहा कि इस सरकार में किसानों को ना तो समय पर सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो रही है और ना ही खाद बीज की सुविधा प्राप्त हो रही है ।उन्होंने भाजपा को गिरते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम कर रही है । और मैं किसानों के मंच से चुनावी वादे भी करते दिखे । उन्होंने कहा कि पिछली दफा सरकार बनने के बाद 3600 बच्चों को नौकरी देने पर 10 साल की सजा हुई । अब की बार सरकार बनने के बाद हर पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरी देने का काम करूंगा चाहे फिर फांसी ही क्यों ना चढ़ना पड़े ।

चढूनी के नए सूर कानून वापस लेने से नहीं सुधरने वाले हालात

 

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी यमुनानगर टोल प्लाजा से अपने गुट के सदस्यों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए । चढूनी इस दौरान ने शुरू में दी है उन्होंने कहा मुझे लगता है कि सस्पेंशन आगे भी बढ़ाया जा सकता है । क्योंकि मैं अपनी बात से पीछे हटने वाला नहीं कानून रद्द करने की मांग मोर्चे की कोई मान ही नहीं रहा । अगर कानून वापस हो भी जाते हैं तो भी किसान वेंटिलेटर पर ही रहेगा। वही लाडवा में उन्होंने कहां सरकार जितना मर्जी कड़वा रुख अपना ले किसान झुकने वाला नहीं है ।

Leave a Reply