हरियाणा प्रदेश के करनाल में कुदरत का करिश्मा , महिला ने दिया 24 अंगुलियों वाले बच्चे को जन्म👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

हरियाणा प्रदेश के करनाल के कुंजपुरा स्वास्थ्य केंद्र में कुदरत का करिश्मा देखने को मिल रहा है । आपको यह बता दें ,कि कुंजपुरा स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने 24 उंगली वाले एक बच्चे को जन्म दिया है । जो कि चर्चा का विषय बन गया है।क्योंकि इस बच्चे के हाथ पाव में यह उंगलियां देखकर उसके परिजन व साथ साथ चिकित्सक भी हैरान रह गए हैं ।

A unique miracle of nature: The woman gave birth to many children  simultaneously and after that ... - News Crab | DailyHunt

मिली जानकारी के अनुसार करनाल के कुंजपुरा स्वास्थ्य केंद्र में रचना नामक महिला डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी । जिसने अपने बच्चे को नॉर्मल रूप में जन्म दिया है । परंतु यहां पर तैनात चिकित्सक उस समय चौक गए । जब उन्होंने बेबी केयर ले जाकर बच्चे की जांच की और यह पाया कि बच्चे के दोनों हाथ और दोनों पांव में छह-छह उंगलियां है।

यह सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल बच्चे के परिजनों को भी इसके बारे में जानकारी दी तो वह भी हैरान रह गए । वहीं दूसरी तरफ बच्चे को जन्म देने वाली मां रचना का यह कहना है कि उसका करीब 5 वर्ष का एक बेटा है जिसके हाथ में छह उंगलियां हैं लेकिन अब इस बच्चे के दोनों हाथ व दोनों पांव में भी छह- छह उंगली हैं यह भगवान की देन है और मैं इससे बेहद खुश हूं ।

Are Birth Defects More Common With IVF | IVF Birth Defects

वहां के चिकित्सक शशिबाला का यह कहना है कि उसके 20 साल के कैरियर में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ की किसी बच्चे के हाथ पांव में कितनी उंगलियां हो। उन्होंने बताया कि मां और उसका बेटा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं ।

बता दें कि महिला ने नॉर्मल डिलीवरी के तहत ही बच्चे को जन्म दिया है । इस बच्चे को देख पूरा स्टाफ हीं नहीं दूसरे मरीज को उसके साथ आए तमाम लोग भी चौक गए अब गांव से भी लोग बच्चे को देखने पहुंच रहे हैं ।

Leave a Reply