अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, यूपी की सियासत में बड़ी उथल-पुथल के संकेत

यूपी चुनाव 2022: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी का दबदबा माना जा रहा है. सपा और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आज (शुक्रवार) को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर!

बता दें कि कुछ दिन पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया था कि वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। चंद्रशेखर आजाद उस सीट को चुनौती देंगे जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

See also  Gold-Silver Price 2022: रूस-यूक्रेन संकट ने फिर डाला सोने-चांदी के दामों पर बड़ा असर! तुरंत चेक करें रेट

इन जिलों में आजाद समाज पार्टी का दबदबा

ज्ञात हो कि पश्चिमी यूपी के बिजनौर और सहारनपुर जिलों में आजाद समाज पार्टी का दबदबा माना जाता है। जिला पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

गठबंधन पर सपा से बात कर सकते हैं चंद्रशेखर

माना जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद आज अखिलेश यादव से मिल सकते हैं और समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन की बात कर सकते हैं. इसके अलावा वह अखिलेश यादव से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर भी बात कर सकते हैं.

See also  PM Narendra Modi News : PM नरेंद्र मोदी का करार 'प्रहार'- 'अगर कांग्रेस न होती तो...'

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी आज अपने समर्थक विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक विधायक आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply