Chandigarh Jobs: चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका! इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Chandigarh Jobs, चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी |  चंडीगढ़ के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल GMCH- 32 में नर्सिंग कैडर के भर्ती निकली है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने GMCH- 32 में इस पद के सृजन को मंजूरी दे दी है। ऐसे में नर्स के तौर पर सरकारी नौकरी पाने का बेहतर मौका है। यह अस्पताल की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इन नए पदों को नर्सिंग संवर्ग के मौजूदा पदों में जोड़ा जाएगा। नई भर्तियों से जहां एक ओर मरीजों को बेहतर देखभाल व चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, वहीं दूसरी ओर नर्सिंग ऑफिसर पर काम का दबाव भी कम होगा. इससे वे मानसिक और शारीरिक तनाव से दूर हो सकेंगे।

नर्सिंग स्टाफ की निकली भर्ती 

आखिरकार 14 साल बाद GMCH-32 में नर्सिंग स्टाफ के 323 पद सृजित करने की अनुमति मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर काफी खुश हैं क्योंकि 323 पदों की मंजूरी के बाद जीएमसीएच में स्टाफ नर्स के कुल पदों की संख्या 1097 हो गई है, जो पहले 774 थी. 17 जनवरी, 2020 को ‘GMCS के नर्सिंग स्टाफ ने मुख्य न्यायाधीश से न्याय की अपील की’, 9 फरवरी, 2022 को ‘एम्स के बराबर सेना के मुकाबले नर्सिंग स्टाफ की संख्या आधी से भी कम है’ और 15 अगस्त, 2022 को, ‘डॉक्टरों की होती है भर्ती’ दूर, ‘नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पद कब भरे जाएंगे’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस समस्या को उठाया। इसके चलते नर्सिंग अधिकारियों पर काम के बढ़ते दबाव के कारण हो रही दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए उनके पक्ष में निर्णय लिया गया।

स्वीकृत पदों का वेतनमान इस प्रकार रहेगा

पदनामपदो की संख्याग्रेड पे
मैट्रन015,400/-
नर्सिंग बहन064,800/-
स्टाफ नर्स3164,600/-