Elante Mall, Chandigarh Breaking News | चंडीगढ़ के लोगों के लिए यह बड़ी खबर है. ट्राइसिटी(चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली) के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल जिसका नाम Elante Mall है. Elante Mall का नाम बदल दिया गया है. एलांते मॉल को अब नेक्स्स एलांते (Nexus Elante) कहा जाएगा.
जानिए आखिर क्यों बदला गया नाम:
एलांते मॉल का नाम बदलकर नेक्स्स एलांते रखने का यह कदम भारत के सबसे बड़े रिटेल प्लेटफार्म नेक्सस मॉल्स द्वारा 13 शहरों में अपनी 17 संपत्तियों में बदलाव किए जाने के बाद उठाया गया है.
Also Read: PM मोदी ने बदला Chandigarh Airport का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा एयरपोर्ट
बता दें कि जुलाई 2017 में एलांते मॉल को अमेरिका में स्थित वैश्विक निवेश फर्म द ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहायक कंपनी नेक्सस मॉल्स द्वारा अपने अधिकार में ले लिया गया था. ऐसे में एलांते मॉल का नाम नैक्सस मॉल हो गया है.
नाम बदले जाने पर भी नहीं होगी परेशानी:
भले ही एलांते मॉल का नाम बदलकर नेक्सस मॉल रखा गया है लेकिन इसके नाम में पूरी तरीके से बदलाव नहीं किया गया है. इस नए नाम के पीछे भी एलांते लगा हुआ है. इस वजह से लोगों को इस नए नाम को लेकर ऑटो,टैक्सी या कैब्स वालों को मॉल का पता बताने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी.
Also Read: रेलवे ने जारी की सहायक लोको पायलट नियुक्ति लिस्ट, हज़ारों को मिली नौकरी की सौगात
बता दें कि चंडीगढ़ के हरियाणा और पंजाब की राजधानी होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग चंडीगढ़ आते हैं. एलांते मॉल में कई ब्रांडेड शोरूम और फूड कोर्ट से लेकर मल्टीप्लेक्स हैं. ऐसे में इस मॉल में हजारों लोग रोजाना घूमने और शॉपिंग करने के लिए इस मॉल में आते हैं. जानकारी के लिए बता दे कि एलांते मॉल का नाम बदलकर नेक्सस मॉल रखा गया है और यह मॉल चंडीगढ़ का सबसे बड़ा मॉल है.