CET यानी कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट. इस एग्जाम के बारे में आप सब जानते ही हैं. 2022 में होने जा रही इस परीक्षा को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस एग्जाम के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर शैड्यूल तैयार किया जा चुका है तथा इसकी पॉलिसी भी बनाई जा चुकी है. जून के अंतिम या जुलाई प्रथम सप्ताह में सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
परीक्षार्थियों के लिए ध्यान रखने योग्य बातें
उम्मीवारों को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. तथा इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड पर सारी जानकारी सही हो. ताकि एग्जाम वाले दिन उन्हें कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना होगा व उसके साथ ही वैध फोटो पहचान पत्र भी जमा करना होगा. ऐसा ना करने परीक्षा से वंचित भी रहना पड़ सकता है.
ऐसे करना होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के hssc.gov.in पर जाएं
- उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, पंजीकरण करते समय उत्पन्न पासवर्ड और ओटीपी दर्ज करना होगा.