आपको बता दें कि सीडीएलयू (चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी) यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों ने लगभग 4 घंटे तक अत्यधिक हंगामा किया. गुस्से से भरे हुए विद्यार्थियों को जब सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा अंदर आने से रोकने पर विद्यार्थियों द्वारा धक्का-मुक्की के बीच गेट पर लगा शीशा टूट गया. उसके बाद गुस्से से भरे हुए विद्यार्थियों ने बाद में वीसी ऑफिस के आगे धरना दिया. लेकिन वीसी के न मिलने पर गुस्से से भरे हुए विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर रोष जताया और सिर्फ इतना ही नहीं खून से एक पत्र लिखकर दीवार पर चिपका दिया. उसके बाद गुस्से से भरे विद्यार्थियों ने वीसी के पुतले को भी आग लगाई.
सीडीएलयू की तरफ से ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के लिए आदेश दिए गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कैंपस में पहुंचे विद्यार्थियों के नेता रोहित ,सुमित ,साहिल, सैंडी, निखिल, के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने खूब हंगामा किया. विद्यार्थियों की मांग है कि परीक्षाओं का माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन होना चाहिए. किन्ही पांच प्रश्न करने का विकल्प होना चाहिए और तीसरी मांग में विद्यार्थियों ने कहा है कि परीक्षा से 1 महीने पहले उन को सूचित किया जाना चाहिए. विद्यार्थियों को समझाने के लिए रजिस्ट्रार आए. परंतु उन्होंने रजिस्ट्रार की एक दिन बात ना सुनी और वीसी से मिलने की बात कही अंदर जाने के प्रयास में विद्यार्थियों ने सुरक्षा कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की में गेट का शीशा भी तोड़ दिया और उसके बाद वीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया.
विद्यार्थियों पर कार्यवाही के आदेश:
सीडीएलयू में ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कैंपस में आउटसाइडर विद्यार्थी भी शामिल हुए धक्का-मुक्की में गेट का शीशा भी टूटा. इस पर वीसी ने कड़ा फैसला लिया है वीसी ने आदेश दिए हैं कि प्रॉक्टर और अन्य अधिकारी मिलकर नियम खंगाले और इस पर कड़ी कार्यवाही करें.
खून से लिखा पत्र दीवार पर चिपका दिया विद्यार्थियों ने:
सीडीएलयू के विद्यार्थियों ने करीब डेढ़ घंटे तक वीसी ऑफिस के सामने धरना दिया. परंतु किसी के बाहर ना आने से गुस्से में आए विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को खून से एक पत्र पर लिख दिया और उस एबीसी ऑफिस की दीवार पर चिपका दिया. बाद में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के समक्ष दीवार पर चिपका दिया.
विद्यार्थियों की मांगों पर चल रहा है अभी तक विचार:
सीडीएलयू वीसी प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने कहा है कि परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. जो विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं. उनके लिए यह सुविधा अवश्य दी जाएगी अगस्त माह में ऑनलाइन परीक्षाएं करवा देंगे.