CBSE ने शुरू की छात्रवृत्ति योजना, छात्राओं को दी जाएगी 2 साल की छात्रवृत्ति

CBSE Scholarship 2022, छात्रवृत्ति योजना | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने छात्राओं के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना शुरू की है. इस स्कीम के तहत आवेदन शुरू किए जा चुके हैं. ऐसे में जो भी छात्राएं इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करना चाहती हैं वह सीबीएसई के ऑफिसर वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर रखी गई है. सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर इस योजना के बारे में जानकारी दी है.

कौन होगा छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र?

सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना के लिए ऐसी छात्राएं आवेदन कर सकती है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है यानी सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं. इसके साथ ही छात्र ने साल 2022 में 10वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड से से कम 60% अंत से उत्तीर्ण की हो. साथ ही वे 11वीं कक्षा की पढ़ाई भी सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूल से ही कर रही हो.

योजना के लिए पात्र होने के लिए छात्राओं की मासिक फीस ₹15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना के तहत उन मेधावी छात्राओं को 11वीं और 12वीं 2 सालों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ देती हैं. ऐसे में इस सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना का उद्देश्य छात्रों की शिक्षा को आर्थिक रूप से सहायता देकर बढ़ावा देना है.