Business News : लगता है कि कोरोना महामारी का अरबपतियों की संपत्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है। बल्कि देश और दुनिया में इनकी संख्या में इजाफा हुआ है। अरबपतियों की संख्या के मामले में भी भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां 2020 की तुलना में इनकी संख्या में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कोरोना महामारी के दौरान दुनिया के ज्यादातर देशों को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद होने से कई देशों की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. वहीं, अरबपतियों की बात करें तो लगता है कि इन लोगों पर कोरोना महामारी का कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन अरबपतियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. कुछ ऐसा ही भारत में भी देखने को मिला और यहां के अरबपतियों की संख्या में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
2020 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक संख्या (Business News)
भारत में 30 मिलियन डॉलर (226 करोड़ रुपये) या इससे अधिक के धनी लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
दुनिया में दर्ज की गई 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी
नाइट फ्रैंक वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में भारत में अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ-इंडिविजुअल्स (UHNWIs) की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, इनकी संख्या में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विश्व स्तर पर इन अरबपतियों। इस दौरान 51 हजार से ज्यादा लोगों की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है.
नंबर एक पर अमेरिका
रिपोर्ट के मुताबिक अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां अरबपतियों की संख्या 748 है। वहीं, चीन 554 अरबपतियों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। भारत 145 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक इक्विटी मार्केट को बढ़ावा देने और डिजिटाइजेशन से भारत में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं साल 2022 में देश के करीब 69 फीसदी अमीरों की संपत्ति में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
एशिया में 36% अरबपति
रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में दुनिया में बेहद अमीर लोगों की संख्या में 9.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। दुनिया में कुल अरबपतियों की संख्या बढ़कर 6,10,569 हो गई है। महाद्वीपों की बात करें तो अरबपतियों की श्रेणी में एशिया पहले नंबर पर बना हुआ है। दुनिया भर के कुल अरबपतियों में से 36 प्रतिशत एशिया से हैं।
बैंगलोर भारत में पहले स्थान पर है
भारत के शहरों में रहने वाले बहुत अमीर लोगों की बात करें तो बैंगलोर पहले स्थान पर है। 226 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति वाले अमीरों की संख्या में बैंगलोर में सबसे अधिक 17.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिल्ली में ऐसे रईसों की संख्या में 12.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और दूसरे नंबर पर राजधानी है. वहीं, मुंबई 9 फीसदी की ग्रोथ के साथ तीसरे नंबर पर है।