Sarso Oil: हरियाणा सरकार 2 साल से बीपीएल धारकों को Oil के बदले सहायता राशि उनके बैंक खातों में डाल रही थी. जुलाई महीने से हरियाणा सरकार गरीबों को ₹20 प्रति लीटर सरसों का तेल देने वाली है. अब सरकार ने गरीब परिवारों को सस्ते मूल्य पर तेल देने का निर्णय लिया है. लेकिन में ग़रीब परिवारों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. शर्तों के बारे में जानने के लिए पूरा पढ़ें.
वार्षिक एक लाख से कम होनी चाहिए:
सरकार ने सरसों के Oil का लाभ ग्रह परिवारों को देने का निर्णय लिया है. किंतु यह सभी बीपीएल धारकों को या अंत्योदय अतर योजना के पत्र सभी परिवारों को नहीं मिलेगा. इसका फायदा केवल वही गरीब परिवार उठा सकते हैं जिनकी पुरे वर्ष की आय ₹1 लाख से कम है.
20 लाख परिवार उठा पाएंगे फायदा:
इस शर्त के चलते 13 लाख परिवार सस्ता Oil पाने से वंचित रह जाएंगे. हरियाणा राज्य में बीपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या 3300000 से ज्यादा है. लेकिन सस्ते तेल का फायदा केवल 20 लाख परिवार ही उठा पाएंगे.
Sarso Oil के लिए आदेश का पालन करना होगा:
सरकार ने सस्ते Oil को लेकर आदेश दी जारी किए हैं. इस आदेश का पालन करके ही सस्ता तेल गरीब परिवारों को दिया जाएगा. पहले इस सस्ते तेल की सुविधा सभी बीपीएल एवं ए ए वाई राशन कार्ड धारकों को दी जाती थी. किंतु करो ना कल के बाद सरसों महंगा हो गया. इस वजह से सरसों का तेल देना बंद कर दिया. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया था कि 11 लाख परिवारों को तेल के बदले 250 रुपए दिए जाएंगे.
बोतल पर लिखा होगा बिक्री के लिए नहीं, पीडीएस के लिए:
हरियाणा सरकार द्वारा हर महीने डिपूओ मैं तेल उपलब्ध करवाया जाएगा तथा तेल पर एफ एस एस ए आई की स्टैंप भी लगी होगी. यदि सरसों का तेल खुला रहता है तो सरसों का तेल भेजने वाली दोनों एजेंसी जिम्मेवार होगी. प्रत्येक तेल की बोतल पर “बिक्री के लिए नहीं पीडीएस के लिए” लिखा होगा. प्रत्येक बोतल में 2 लीटर Oil प्रदान किया जाएगा. महीने की 20 से 30 तारीख के बीच में आपको यह तेल बेचा जाएगा.