नगरपालिका उपचुनाव में भाजपा-जजपा ने उतारा सांझा उम्मीदवार

रेवाड़ी| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विचार विमर्श कर धारुहेड़ा नगरपालिका उपचुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राव मान सिंह को उम्मीदवार निर्धारित किया है. भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि धारुहेड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए जेजेपी नेता राव मान सिंह पुत्र मनजीत जैलदार गठबंधन के सांझे प्रत्याशी होंगे.

Elections 2019: Congress, BJP yet to name Delhi candidates as uncertainty reigns over AAP alliance

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर राव मान सिंह निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे और धारुहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का तेजी से विकास करेंगे. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी दावा किया कि युवा जेजेपी नेता राव मान सिंह चुनाव जीतकर धारुहेड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष बनेंगे, और केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से शहर में विकास की योजनाएं लागू करेंगे.

धारुहेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए राव मान सिंह 2 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन कार्यक्रम में दोनों दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के 12 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया. अब नामांकन करने में केवल दो दिन का समय शेष बचा है.

Leave a Reply