पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, देखिये घटना की लाइव तस्वीरे

बीकानेर एक्सप्रेस Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक ट्रेन हादसा हो गया है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 24 कोच थे, जिनमें से करीब 12 कोच प्रभावित हुए हैं. घटना मोयनागुरी पार करने के बाद हुई। यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. अलीपुरद्वार डीआरएम, एसपी और डीएम सभी मौके पर पहुंच गए हैं.

इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिवारों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आप इन दोनों नंबरों से 03612731622, 03612731623 जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन नंबर यूपी 15633 के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए और 5-6 अन्य डिब्बे पूरी तरह से उलटे पड़े हैं.

मुआवजे की घोषणा

अब तक की घोषणा के अनुसार मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे.

ट्रेन गुवाहाटी की ओर जा रही थी

गौरतलब है कि इस ट्रेन को दोपहर 12:30 बजे तक गुवाहाटी पहुंचना था, लेकिन इससे पहले यह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है.

Leave a Reply