पाक के अत्याचार के खिलाफ सबसे बड़ी गवाही! आतंकी की पत्नी ने किया सच का खुलासा

नई दिल्ली | पाकिस्तान एक गरीब देश है यह दुनिया में किसी से छिपा नहीं है. खुद पाकिस्तान से भारत आई रजिया बीबी ने इस बात की गवाही दी. रजिया बीबी ने भारत आने के बाद कहा कि जब वह पीओके में रहती थीं तो उन्हें जिंदगी जीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

पाकिस्तान किस तरह युवाओं को आतंक के नाम पर गुमराह कर रहा है और किस तरह उनकी मौत के बाद परिवारों से मुंह मोड़ लेता है, इस बात की गवाही खुद एक आतंकवादी की पत्नी ने दी है। पीओके से भारत पहुंची आतंकी की पत्नी रजिया बीबी का कहना है कि उनके पति की मौत के बाद पाकिस्तान में किसी ने उनसे नहीं पूछा. रजिया उन आतंकी संगठनों को कोस भी रही हैं। जिनके गुमराह होने पर उनके पति ने आतंक का रास्ता चुना।

भारत से है उम्मीद

आपको बता दें कि रजिया को अब भारत से मदद की उम्मीद है। रजिया ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से भी आतंक का रास्ता छोड़ने की अपील की है. रजिया का पति हिजबुल आतंकी था और 2018 में सेना ने उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

रजिया की आपबीती

रजिया ने कहा कि पति की मौत के बाद उन्हें और उनके बच्चों को कभी खाना मिलना पड़ा तो कभी भूखा सोना पड़ा. उन्होंने कहा कि कई त्योहारों पर उनके बच्चों को पहनने के लिए कपड़े भी नहीं मिलते थे और उनके पास शरीर ढकने के लिए कुछ भी नहीं था.

Leave a Reply