बड़ी खुशखबरी! छात्रों से टैबलेट वापस लेने के फैसले पर बड़ा अपडेट

टैबलेट वापस लेने के फैसले पर बड़ा अपडेट | हरियाणा सरकार के नए फैसले से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए देर रात लिए गए फैसले से 5 लाख विद्यार्थियों को राहत मिली है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट से टैबलेट वापस लेने के फैसले पर यू-टर्न लिया है.

Read Also: HBSE Roll Number 2023 विद्यार्थी कर सकते है डाउनलोड – Direct Link

दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने 9 फरवरी को छात्रों से टैबलेट वापस लौटाने का आदेश जारी किया था. लेकिन जब पूरे राज्य में इस फैसले का विरोध हुआ तो सरकार ने अपने इस फैसले को परीक्षा तक हटाने का फैसला किया है.

जल्द जारी किए जाएंगे दिशा-निर्देश:

हरियाणा सरकार के इस फैसले के चलते प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में आ गया है कि छात्रों से सत्र समाप्त होने से पहले टैबलेट नहीं लिए जाएंगे.‌ बता दें कि इसको लेकर जल्द ही अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. फिलहाल सरकार के इस फैसले से बोर्ड के परीक्षार्थियों को राहत की सांस मिली है.

See also  Haryana Lockdown Extended: चौथी पांचवीं के स्कूल खुले, लेकिन कॉलेज यूनिवर्सिटी को लेकर कोई फैसला नहीं

9 फरवरी को जारी किया गया था आदेश:

बता दें कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट और डाटा सिम दिए गए हैं. लेकिन यह टैबलेट विद्यालय की संपत्ति है, जिसे स्कूल छोड़ने या स्कूल बदलने की स्थिति में छात्रों को पुस्तकालय में वापस करना पड़ता है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने 9 फरवरी को छात्रों को टैबलेट लौटाने का आदेश जारी किया था. लेकिन इस फैसले के खिलाफ पूरे राज्य में शुरू हुआ जिसके बाद इस फैसले को परीक्षा तक टाल दिया गया है.

See also  HBSE 10th 12th Re Appear Exam 2022 Date: बोर्ड ने जारी की रिअपीयर परीक्षा की डेट शीट, ऐसे करे डाउनलोड

छात्रों को मिली बड़ी राहत:

गौरतलब है कि आदेश के मुताबिक जिस दिन छात्र अपना बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर लेने विद्यालय जाएंगे, उसी दिन अपना टैबलेट, चार्जर, सिम स्कूल में जमा करना था. वहीं, छात्र के किसी भी परिस्थिति में टेबलेट को जमा ना कराने पर रोल नंबर जारी नहीं किया जाना था. लेकिन, फिलहाल छात्रों को टैबलेट परीक्षा से पहले वापस करने से राहत की सांस मिली है.