बड़ी खबर! ये क्या हुआ HTET परीक्षा का, 3 लाख अभ्यर्थियों को बड़ा झटका

HTET परीक्षा 2022 | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा को स्थगित करने के पीछे पंचायत चुनाव हैं. दरअसल, 12 नवंबर को यानी जिस दिन HTET की परीक्षा होने वाली थी. हरियाणा प्रदेश में 9 जिलों में अंबाला, चरखी, दादरी, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, करनाल, सोनीपत और सिरसा में पंच व सरपंच पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं.

इस वजह से HTET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बोर्ड अधिकारी HTET की परीक्षा आयोजित करने के लिए आगामी तिथियां तय करने में जुटे हुए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष वीपी यादव के मुताबिक की नई तारीख को में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें एक या दो दिन बाद की तिथियों पर ही परीक्षा लेने का मन बनाया जा रहा है.

HTET की इस परीक्षा के लिए 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन:

HTET की वैधता 7 साल के होने की वजह से बीते साल की अपेक्षा में इस साल ज्यादा परिक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है. शिक्षा बोर्ड की तरफ से निर्धारित की गई आवेदन करने की अंतिम तिथि तक करीब 3 लाख से ज्यादा आवेदकों ने इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा किए. बता दें कि बीते साल HTET की परीक्षा में आवेदन करने वालों का आंकड़ा करीब पौने दो लाख के आसपास पहुंच चुका था.