हरियाणा CET रिजल्ट पर सामने आई बड़ी खबर, इस आधार पर ही तय होंगे रैंक, ऑब्जेक्शन और प्रोविजनल रिजल्ट

हरियाणा CET रिजल्ट 2023 | HSSC (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा कराई गई सीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. सीईटी रिजल्ट 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल खत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी उम्मीदवारों का विस्तृत रिजल्ट 15 दिन के अंदर जारी किया जाएगा. यही नहीं हर एक अभ्यार्थी को उसका रेट भी दिया जाएगा कि वह कुल पास हुए तीन लाख 53 हजार उम्मीदवारों में से किस स्थान पर खड़ा है.

NTA की तरफ से जारी रिजल्ट को रजिस्ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ के आधार पर देखा जा रहा था. जब NTS परीक्षा का विस्तृत परिणाम HSSC को भेजेगा तब आयोग आर्थिक सामाजिक आधार के अंको का दावा करने वाले उम्मीदवारों की जांच के बाद विस्तृत परिणाम भी घोषित करेगा.

प्रोविजनल रिजल्ट से उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं: भोपाल खदरी

अंत में भोपाल खत्री ने कहा है कि 65 हजार से अधिक उम्मीदवारों का NTA द्वारा प्रोविजनल रिजल्ट घोषित किया गया है. ऐसे में इन सभी उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इनका पीपीपी डेटा का मिलान अभी तक नहीं हो पाया है इसी कारण से इनका प्रोविजनल रिजल्ट दिखाया गया है. आयोग इनके परिवार पहचान पत्र से टाटा का मिलान करेगा अगर यह डाटा का मिलान नहीं होता है तो उम्मीदवारों को बुलाकर दस्तावेज चेक किए जाएंगे इसके बाद इनके रिजल्ट से प्रोविजनल शब्द को हटा दिया जाएगा.

Job Whatsapp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Today Sarkari JobClick Here