सरकार का बड़ा तोहफा! इन लोगों के खाते में PPP से भेजे 800 रुपए, ऐसे करें चेक

सरकार का बड़ा तोहफा | गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को देखते हुए लोगों के खाते में डाले हैं 800 रुपए. किन लोगों को इसका लाभ मिल रहा है उसके बारे में आपको बताएंगे, अंत तक जरूर पढ़ें.

Telegram Group Join Now

किन लोगों को मिल रहा है लाभ:

परिवार पहचान पत्र को अपडेट कराने का नोटिस सरकार ने पहले ही दिया था. उस परिवार पहचान पत्र में जितने भी लोगों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं उनके खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से सरकार ने 800 रुपए 25 जनवरी की रात को भेजे हैं.

Reas Also: CM मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को दी सौगात! अब मिलेगा तगड़ा फायदा

किस लिए दिया सरकार ने तोहफा:

जिन भी विद्यार्थियों ने अपने सरकारी स्कूल में जाकर अपनी फैमिली आईडी अपडेट करा दी थी उन सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों के खातों में है 800 रुपए सरकार ने भेजी हैं. वैसे तो यह राशि 23 जनवरी की रात ही सरकार ने सभी बच्चों के खातों में भेजनी थी परंतु 26 जनवरी का तोहफा देने के लिए सरकार ने इस राशि को 25 जनवरी की आधी रात को सभी के खातों में डाला है.

See also  HSSC Update: गलत प्रश्न पूछा तो एजेंसी की जाएगी ब्लैक लिस्ट

Read Also: 9वीं वन्दे भारत ट्रेन हुई घोषित, 500 km लंबे रूट में बनेंगे 4 स्टॉप, यह रहेगा ट्रेन का रूट

किस लिए दिया सरकार ने तोहफा:

जिन भी विद्यार्थियों ने अपने सरकारी स्कूल में जाकर अपनी फैमिली आईडी अपडेट करा दी थी उन सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों के खातों में है 800 रुपए सरकार ने भेजी हैं. वैसे तो यह राशि 23 जनवरी की रात ही सरकार ने सभी बच्चों के खातों में भेजनी थी .परंतु 26 जनवरी का तोहफा देने के लिए सरकार ने इस राशि को 25 जनवरी की आधी रात को सभी के खातों में डाला है.

Read Also: सभी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, इस बार सैलरी में होगी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

See also  Haryana Live News: खुदाई के दौरान निकले सोने चांदी के बर्तन, मजदूर लेकर हुए फरार

जिनके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं उसका कारण:

कई ऐसे व्यक्ति है उनका यह प्रश्न होगा कि उनके खातों में 800 रुपए नहीं आए हैं तो उसका कारण यह है कि उन्होंने अपनी फैमिली आईडी को स्कूल जाकर अपडेट नहीं कर पाया होगा. जिन्होंने अपनी फैमिली आईडी को अपडेट नहीं करवा रखा उन सभी का भत्ता सरकार ने काट दिया है. हर बच्चा जो कि सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है , उन पांचवी कक्षा तक के बच्चे को निशुल्क स्कूल की यूनिफॉर्म देने का सरकार ने निर्णय लिया है.और जो इससे बड़ी कक्षा के बच्चे हैं उन्हें यह राशि डबल भी दी गई है किसी के खाते में 1000 रुपए डाले हैं किसी के खाते में 1500 रुपए डाले हैं लेकिन छोटे बच्चों के खातों में 800 रुपए डालने का सरकार ने निर्णय लिया है. लेकिन आए केवल उन्हीं के खातों में है जिन्होंने अपनी फैमिली आईडी अपडेट करा ली थी.