राशन कार्ड नए नियम 2023 | अगर आपका भी बीपीएल या AAY कार्ड बना हुआ है या फिर आप BPL और AAY राशन कार्ड बनवाने वाले थे. क्योंकि आपकी फैमिली आय 1,80,000 से कम है. आइए जानते हैं सरकार द्वारा क्या नया नियम जारी हुआ है और उसमें क्या बड़े बदलाव हुए हैं. अगर आप इन नियमों में फेल हो जाते हैं तो भी आपका राशन कार्ड नहीं बनेगा, चाहे आपकी आय 1,80,000 से कम ही क्यों ना हो.
Read Also: गरीबों की बल्ले-बल्ले! राशन कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव, मिलेगा सभी को फायदा
प्रत्येक महीने का बिल कितना आना चाहिए
यदि आपका बिजली का बिल प्रत्येक महीने 750 रुपए से ऊपर आता है तो भी आपका राशन कार्ड नहीं बनने वाला. चाहे आपकी आय 1,80,000 रुपए फैमिली आईडी में रजिस्टर हो लेकिन बिजली का बिल 750 रुपए से ऊपर आने पर आपका राशन कार्ड कट जाएगा.
Read Also: हरियाणा CET रिजल्ट पर सामने आई बड़ी खबर
बिजली विभाग का आदेश
सभी लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही होगी कि सरकार ने राशन कार्ड क्यों काटे हैं. क्योंकि अब राशन कार्ड वेबसाइट के अंदर Annual electricity bill status ऑप्शन भी शामिल किया है. जिसके दौरान आपकी एनुअल इलेक्ट्रिसिटी बिल 9000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर आप का एनुअल इलेक्ट्रिसिटी बिल इससे ज्यादा चला जाता है तो भी आप का बीपीएल या AAY राशन कार्ड नहीं बनेगा.
Read Also: धमाकेदार ऑफर! 5G स्मार्टफोन केवल 7499 में ले आए घर, मिलेगा 8GB रैम के साथ…
हरियाणा सरकार ने काटे राशन कार्ड
हरियाणा सरकार ने उन सभी लोगों के राशन कार्ड काट दिए हैं या फिर अभी काटने वाली हैं और जिनके राशन कार्ड अभी बनने वाले थे. उन सभी लोगों के राशन कार्ड रोक दिए हैं या काट दिए हैं. जिसका भी बिल 900 रुपए या उससे ज्यादा आ जाता है.