बड़ी दुर्घटना! पुलिस की जिप्सी से टकराया ट्रक, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Today Accident News Hindi | बिहार के पटना में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां एक ट्रक ने पुलिस की जिप्सी को टक्कर मार दी है. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की जिप्सी को टक्कर मारी

ट्रेनी डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. आज सुबह एक ट्रक तेज गति से जा रहा था। इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और पुलिस की जिप्सी को टक्कर मार दी। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यहा हुआ हादसा (Today Accident News Hindi)

बता दें कि पेट्रोलिंग के लिए निकले पुलिसकर्मियों की जिप्सी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पटना के बेउर मोड़ इलाके की है.

तीन पुलिसकर्मी आग में जलकर मौत

बता दें कि हादसे का शिकार हुई जिप्सी गार्डनीबाग थाने की रहने वाली थी। ट्रक से टकराने के बाद जिप्सी चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद जिप्सी में आग लग गई और उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी झुलस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृत पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. हादसे में घायल पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Leave a Reply