BGMI Latest Update: सरकार ने बताया BGMI पर बैन लगाने के पीछे का सच, जानें गेम की वापसी पर लेटेस्ट अपडेट

BGMI Latest Update | इंटरनेट के पाॅपुलर गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के इंडिया बैन को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक की एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऑफिशल बयान जारी किया है. मंत्रालय ने गेम के बयान को लेकर बताया है कि इस गेम को सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है. को बता दें कि यह बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम भारत में बीते 2 महीने से बैन है. इस गेम को सभी प्लेटफ़ार्म जैसे गूगल प्ले स्टोर और IOS ऐप स्टोर से हटाया जा चुका है. भारत सरकार ने बीडीएमआई गेम के भारत में इसके बैन को लेकर इसका कारण बताया है.

ट्विटर यूजर ने सरकार से पूछा BGMI Ban in India का कारण:

ट्विटर यूजर GodYamrajOp ने इस महीने की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से बीजीएम आई पर बैन लगाने का कारण पूछा है. इसके साथ ही उन्होंने दो प्रश्न पूछे. पहला प्रश्न इस गेम पर बैन लगाने के कारण और दूसरे प्रश्न में पूछा कि क्या सरकार की क्राफ्टन के साथ बातचीत चल रही है.

सरकार ने बताया BGMI Ban in India का कारण:

केंद्र सरकार ने पूछे गए सवाल का जवाब एकदम डिटेल में जानकारी के साथ दिया है. सरकार ने बताया कि BGMI गेम को भारत में सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है. सरकार ने यह भी बताया कि सरकार ने बताया कि भारत में इस गेम पर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 की धारा 69A के तहत बैन किया गया है. इस गेम को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2009 के तहत उचित नियमों का पालन करते हुए बैन किया गया है.

See also  7th Pay Commission: फिर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी! DA Hike के बाद इतनी होगी मिनिमम सैलेरी

BGMI की वापसी पर सरकार ने दिया ये जवाब:

सरकार ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उनकी क्रॉप्टन के अधिकारियों से बातचीत चल रही है. हालांकि, इसे प्रकट नहीं किया जा सकता क्योंकि सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2019 के नियम 16 में ऐसे मामले के बारे में गोपनीयता की आवश्यकता होती है. ऐसे में भारतीय गेमिंग कम्युनिटी को लग रहा है कि यह गेम भारत में जल्द ही वापसी कर सकता है. हालांकि, फिलहाल वापसी की तारीख के बारे में जानकारी पता नहीं चली है.