नई दिल्ली |आज हम बात करने जा रहे हैं एक बहुत ही मशहूर ऑनलाइन गेम के बारे में जो की है पब्जी. हाल ही में बैटलग्राउंड पब्जी इंडिया फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए मार्केट में आया है. इस गेम को लेकर इसको खेलने वालों के दिलों में अत्यधिक उत्साह है. और वह इस भारतीय वर्जन को खेलने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वह कब तक पब्जी आधिकारिक तौर पर लांच कर दी जाएगी. लॉन्चिंग डेट को लेकर बहुत से अनुमान लगाए जा रहे हैं. जबकि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कम्युनिटी ने इस गेम को 10 जून को लॉन्च कराने की जानकारी दी है. परंतु कुछ यूट्यूबर द्वारा यह जानकारी दी गई है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को 18 जून को रिलीज किया जाएगा. इसीलिए अब 18 जून को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लॉन्च करने की अनुमानित तारीख बताई जा रही है.
Battleground Mobile India :
पबजी मोबाइल का न्यू वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप में 18 जून को रिलीज किया जा सकता है. मैक्सटर्न जोकि पबजी मोबाइल कंटेंट क्रिएटर हैं ने ट्वीट किया था. उस पर विश्वास करें मैक्सटर्न ने एक बायनरी कोड ट्वीट किया. हालांकि इसमें इंजॉय का भी इस्तेमाल किया गया था. यदि आप इस कोड को हल करते हैं तो आपको 180 62021 यह संख्या मिलती है. जो कि जून 18 2021 है मैक्सटर्न की टिप कुछ यूट्यूब पर द्वारा पहले कही गई बातों के अनुरूप है.
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च के लिए इसको खेलने वाले बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं और उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने का इशारा दे रहा है. शायद यह इंतजार इसी महीने खत्म भी हो जाएगा. लेकिन तब तक बैटल मोबाइल इंडिया कंपनी गूगल प्ले स्टोर पर फ्री रजिस्ट्रेशन अनुरोध स्वीकार कर रही है. क्रॉप्टन के अनुसार यह आईओएस काउंटर पर कम किया जा रहा है. जो गेम एंड्राइड पर फ्री रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वह चार विशिष्ट पुरस्कारों के पात्र हैं. वह रिकॉन मास्क रिकॉन आउटफिट 300 एजी और सेलिब्रेशन एक्सपोर्ट लिमिटेड टाइटन है.