राशन कार्ड वालों की बल्ले – बल्ले! हरियाणा सरकार का बड़ा धमाका

अभी-अभी हरियाणा में राशन कार्ड वालों को लेकर बहुत बड़ी घोषणा हो चुकी. डबल राशन, बडी खुशखाबरी आई है 22 जिलों में.जिसके तहत 6500000 परिवारों को लाभ मिलने वाला है.

हरियाणा में इस बार बहुत से लोगों के राशन कार्ड काट दिए हैं क्योंकि उनका बिजली का बिल ₹750 से ऊपर आता था. बहुत से लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं तथा सभी रंगों के राशन कार्ड बीपीएल में कन्वर्ट कर दिए गए हैं.

इसके साथ-साथ मनोहर लाल खट्टर जी ने यह भी बताया है कि सफेद राशन कार्ड को बीपीएल राशन कार्ड में बदल दिया गया है तथा सफेद राशन कार्ड में कोई भी फ्री राशन नहीं दिया जाएगा.

जनवरी माह से लागू होने नए नियम:

हरियाणा सरकार ने सभी डिपो होल्डर नए नियमों का पालन करने के लिए आदेश दे दिए हैं. जिसके तहत 180000 तक के परिवारों को मिलेगा डबल राशन. प्रदेश सरकार सरसों के तेल के लिए 300 रुपए पीले और गुलाबी राशन कार्ड वालों को दे रही हैं.

किसी भी परिवार में कितने भी व्यक्ति हो चाहे एक व्यक्ति हो चाहे चार व्यक्ति हो सभी के घर में 35 किलो गेहूं या आटा दिया जाएगा.इसके साथ साथ चीनी भी पीला और गुलाबी दोनों राशन कार्ड वालों को दी जाएगी. पीले राशन कार्ड में अगर एक सदस्य है तो उसे 5 किलो अनाज मिलेगा 10 सदस्य हैं तो उसे 50 किलो अनाज मिलेगा.