Bank Holidays List 2022: इस महीने लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने सभी काम, यहां देखे छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays List 2022: सितंबर का महीना ख़त्म होने के साथ ही त्योहारों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में पूरी जानकारी हो. इसलिए हम आपको यहां सितंबर महीने के बाकी दिनों में आने वाली छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, सितंबर महीने में बैंक की कुल 13 दिन छुट्टी थी. इनमें से अब तक 8 छुट्टियां बीत चुकी है और 15 दिनों में 5 दिन की छुट्टी बची है. यानी सितंबर महीने के बचे हुए 15 दिनों में 5 दिन बैंक का कामकाज बंद रहेगा. सितंबर महीने की बैंकों की छुट्टी देखने के लिए नीचे दी गई लिस्ट जरूर देखिए और इसके अनुसार ही अपने बैंक के कामकाज को निपटा लें.

Read Also: Haryana CET Exam Centre: यहां-यहां बनेंगे सीईटी के लिए एग्जाम सेंटर, देखिए लिस्ट

15 सितंबर के बाद बैंक की छुट्टियां: (Bank Holidays List 2022)

  • 18 स‍ितंबर- रव‍िवार अवकाश
  • 21 स‍ितंबर- श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस(तिरुवनंतपुरम और कोच्चि)
  • 24 स‍ितंबर- चौथा शन‍िवार
  • 25 स‍ितंबर- रव‍िवार अवकाश
  • 26 स‍ितंबर- नवरात्र‍ि स्‍थापना(जयपुर और इंफाल)

आरबीआई(RBI) की तरफ से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर पर होती हैं, जिनमें देशभर के सभी बैंकों में कामकाज बंद रहता है. इसके अलावा कुछ स्थानीय छुट्टियां भी होती हैं. इसमें किसी क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहते हैं. राज्य में यह छुट्टियां अलग अलग रहती हैं. ऐसे में इन छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए आप अपने बैंक के काम निपटा सकते हैं.