किसानों के लिए बुरी खबर! कौड़ियों के दाम में बिक रहे हैं आलू, जानिए वजह

देशभर के किसानों के लिए बुरी खबर सामने आई है. बता दें कि जो किसान आलू की खेती कर रहे हैं उनके लिए बहुत ही दुख भरी खबर है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आलू मात्र कौड़ियों के दाम में बिक रहा है.

किसानों ने बताया है कि आलू के भाव में इतनी ज्यादा मंदी इससे पहले नहीं आई थी. किसानों ने आगे कहा है कि लागत का खर्चा भी पूरा करना मुश्किल हो रहा है. मंडी में आलू केवल 100 से 250 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. यानी कि 1 से ढाई रुपए प्रति किलो आलू का भाव है.

See also  हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी 1 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद शुरू

किसानों को हुआ भारी नुकसान

कुछ किसान मंडी में आलू को लेकर पहुंचे हैं. उनमें से एक किसान ने बताया है कि उसने 7 एकड़ में की आलू की खेती की थी जिसे उसे प्रति एकड़ के हिसाब से 8 हजार मिला है. जबकि आलू का बीज 3 हजार प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा था. 1 एकड़ पर करीब 40 हजार का खर्चा तक आता है. किसान ने आकर बताया है कि इससे ज्यादा नुकसान उनको इससे पहले कभी नहीं हुआ है.

See also  जींद जिले के दनौदा गांव के लोगों का सरकार को एलान गाइडलाइंस मानने एवं मास्क लगाने से किया इंकार

किसानों ने हरियाणा सरकार की भावांतर भरपाई योजना पर भी कहां है. उन्होंने आगे कहा है कि जितना किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है उतनी भरपाई इस योजना से नहीं हो पा रही है. किसानों के लिए ढेर सारी योजनाएं तो चलती है लेकिन इनका फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है.