सावधान ! दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर हो सकता है बवाल

दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे | गुरुग्राम से जयपुर के बीच यात्रा करते हैं, तो सावधान हो जाएं। कहीं यह सफर आपके लिए सिरदर्द न बन जाए और घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़े। सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे यादव समाज के लोगों ने 19 दिसंबर को खेड़कीदौला टोल जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके तहत Traffic Route Divert किया गया है।

दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जाम लगाने की दी चेतावनी

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की माने तो अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर खेड़की दौला टोल पर जाम लगाने की चेतावनी दी गई है। ऐसे में गुरुग्राम और दिल्ली की ओर से जाने वाले वाहनों को उद्योग विहार और राजीव चौक से ही डायवर्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ लें 

दिल्ली से आने वाले वाहनों को उद्योग विहार से ही Golf Course Road, Golf Course Extension Road होते हुए खेरकी दौला टोल के दूसरी तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यही वाहन गुरुग्राम के अंदर से जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को सोहना रोड से SPR रोड व KMP होते हुए खेरकी दौला टोल के दूसरी तरफ मानेसर भेजा जाएगा। इसके अलावा पुराने शहर से जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को पटौदी रोड होते हुए उनके गंतव्य के लिए डायवर्ट किया जाएगा।