लड़की किडनैप करने का प्रयास, दोनों आरोपी गिरफ्तार

सीकर | पांच दिन पहले बच्ची को अगवा करने के प्रयास के मामले में दो बदमाश पकड़े गए थे। दोनों ने कॉलेज जा रही छात्रा को हथियार दिखाकर अपनी बाइक पर बिठाया था. लेकिन बाइक असंतुलित होने के कारण जान बचाकर भाग गई। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की। इसके बाद दोनों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश में टीम ने पनियाला, कोटपुतली, बहरोड़, अंतरी जैसे 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों के हरियाणा के भेदी नदी क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली. सूचना पर टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई। रविवार को बदमाशों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों पर पहले ही कई मुकदमे दर्ज:

एसएचओ बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित शातिर हैं. इसी क्षेत्र के रामपुरा नदी क्षेत्र में पाटन निवासी आरोपी रोहित यादव (21) जन्मदिन के मौके पर फायरिंग और तलवार से केक काटने के आरोप में पहले ही जेल जा चुका है. वहीं अलवर बहरोड़ निवासी आरोपी हेमंत यादव (21) विधायक बलजीत यादव को धमकाने के आरोप में जेल जा चुका है. तंवर ने बताया कि रोहित के खिलाफ तीन और हेमंत के खिलाफ पांच मामले हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए पूछताछ जारी है।

किडनैप करने का मामला दर्ज:

पाटन थानाध्यक्ष बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि तीन दिसंबर को नंगल निवासी अनीशा यादव ने अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. उसने बताया कि वह 1 दिसंबर को कॉलेज जा रही थी. इस दौरान सुबह साढ़े आठ बजे रोहित यादव और हेमंत यादव ने श्याम मंदिर के पास मोटरसाइकिल उसके सामने रख दी. दोनों फ्लर्ट करने लगे। विरोध करने पर माथे पर तमंचा डाल दिया। जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। बाइक के गिर जाने से वह जान बचाकर भाग गई। लड़की ने बताया कि दोनों लड़के करीब 6 महीने से उसका पीछा कर रहे थे।

Leave a Reply