यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आज चुनाव आयोग करेगा तारीखों का एलान

चुनाव आयोग आज (शनिवार) यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज (शनिवार) यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था। यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. साल 2017 में चुनाव आयोग ने 3 जनवरी को इन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 8 जनवरी को होने जा रहा है.

वहीं, पंजाब की बात करें तो यहां चुनाव कराने के साथ ही चुनाव आयोग के सामने सुरक्षा की भी बड़ी चुनौती है. खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि पंजाब में सुरक्षा की स्थिति गंभीर है।

इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण का मुद्दा भी चुनाव आयोग के सामने है।चुनाव आयोग यह भी तय करेगा कि चुनावी रैलियों की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

गौरतलब है कि जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें से 4 राज्यों में बीजेपी या बीजेपी की गठबंधन सरकार है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।

जान लें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. बीजेपी गठबंधन को 325, एसपी को 47, बसपा को 19, कांग्रेस को 7 और अन्य को 7 सीटें मिली थीं.

वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को बहुमत मिला था. कांग्रेस को 77, आम आदमी पार्टी को 20, अकाली दल को 15 और बीजेपी को 3 सीटें मिली हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 56, कांग्रेस ने 11 और अन्य ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Leave a Reply