हरियाणा में बनने जा रही है एशिया की सबसे बड़ी मंडी

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल होर्टिकल्चर मार्केट गन्नौर, सोनीपत न केवल हरियाणा की बल्कि देश व एशिया की सबसे बड़ी सब्जी एवं फल मंडी बनने जा रही है। संजीव कौशल हरियाणा इंटरनेशनल होर्टिकल्चर मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ( एच.आई.एच.एम.सी.एल ) के निदेशक मण्डल बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।बैठक में संजीव कौशल ने कहा कि मंडी का कार्य 30 महीने में पुरे करने के आदेश हैं, लेकिन समय सीमा से 6 महीने पहले ये कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं।

 

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्केट में किसानों एवं एफपीओस के लिए अधिक से अधिक स्थल उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्री-इंजीनियरिंग, स्टील स्ट्रक्चर इत्यादि की गुणवत्ता नीति आयोग, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप होनी चाहिए। कौशल ने स्पष्ट किया कि निदेशक मण्डल बोर्ड की बैठक में एजेंडा लाने से पूर्व सभी तथ्य की पूर्ण रूप से पुष्टि होनी चाहिए। इस परियोजना के लिए नियुक्त किए गये परामर्शदाता को भी मीटिंग में उपस्थित रहना चाहिए। निदेशक मण्डल के समक्ष कई बिंदुओं पर उनकी टिप्पणी को रिकॉर्ड किया जाना आवश्यक है।
बैठक के दौरान एचआईएचएमसीएल के प्रबन्ध निदेशक टी एल सत्यप्रकाश ने सचिव को अवगत कराया कि इस कार्य के लिए लगभग 550 एकड़ भूमि क्त्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि परियोजना का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा कर लिया जाएगा। प्री-बिड मीटिंग करके 30 अप्रैल को निविदाएं खोली जाएंगी।