Arvind Kejriwal latest News : चुनाव के आखिरी दिनों में चुनाव रणनीति को धार देने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे पर हरिद्वार (Haridwar) में हैं.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव के आखिरी दिनों में चुनावी रणनीति को धार देने के लिए अपने उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार में हैं. अपने तीन दिवसीय विशेष दौरे में उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई से मुलाकात कर जनता से कई चुनावी वादे किए हैं.
24 घंटे बिजली का वादा (Arvind Kejriwal latest News)
धर्मनगरी से उत्तराखंड का चुनावी मोर्चा संभालने वाले केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है. इस दौरान उनके साथ मंच पर कर्नल (आर.) कोठियाल समेत कई नेता मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार तक केजरीवाल यहां हरिद्वार में रहेंगे और आप के उम्मीदवारों और पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा करेंगे. इस दौरान केजरीवाल ने शहीद जवानों के परिवारों को सम्मान राशि के रूप में एक करोड़ की राशि देने का वादा किया और कहा कि इसमें अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान भी शामिल होंगे.
आप को वोट देने से 10 लाख की बचत होगी : केजरीवाल
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनावी फीडबैक लिया। साथ ही उत्तराखंड चुनाव जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि अगर प्रदेश की जनता उनकी पार्टी को चुनकर सत्ता में भेजती है तो पांच साल में हर परिवार को करीब 10 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.
AAP को VOTE देने से होगी ₹10 लाख की बचत!
हम बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा सब कुछ FREE देंगे जिससे हर परिवार का साल का 2 लाख बचेगा, मतलब 5 साल में 10 लाख की बचत होगी!
– CM @ArvindKejriwal #UttarakhandElections pic.twitter.com/icFz2ryzbu
— AAP (@AamAadmiParty) February 7, 2022
केजरीवाल का वादा
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘राम लला के दर्शन के लिए हर व्यक्ति को मुफ्त तीर्थ यात्रा मिलेगी। उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। वहीं, उत्तराखंड सरकार की नौकरियों में भूतपूर्व सैनिकों को आरक्षण दिया जाएगा।
प्रचार को मिलेगी गति
आम आदमी पार्टी की जिला मीडिया समन्वयक हेमा भंडारी ने बताया कि दिल्ली के सीएम हरिद्वार स्थित सिडकुल के एक होटल में ठहरे हुए हैं. केजरीवाल हरिद्वार जिले से आप के उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। उत्तराखंड में लगातार 3 दिनों तक केजरीवाल की मौजूदगी से उत्तराखंड में पार्टी के अभियान को गति मिलने की उम्मीद है।